ओवरब्रिज की आवश्यकता वाले स्थान चिह्नित करें
हल्द्वानी। डीएम वंदना ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ शहर के कई स्थानों का निरीक्षण करने के साथ योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लोनिवि को शहर में ओवर ब्रिज की आवश्यकता वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने सिंचाई विभाग को स्टेट बैंक के बगल से चल रहे नहर कवरिंग का कार्य को इसी माह में पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सुशीला तिवारी अस्पताल के दोनों और वनभूमि के संबंध में नगर निगम और लोनिवि के अधिकारियों को वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने के निर्देश दिये ताकि सड़क मार्ग को आवश्यकता अनुसार चौड़ीकरण का कार्य हो सके। उन्होंने सिंधी चौराहे का चौड़ीकरण करने के भी निर्देश दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जिन स्थानों का निरीक्षण किया गया है उन स्थानों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान एसएसपी पंकज भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सिंचाई विभाग के ईई केएस बिष्ट, लोनिवि ईई अशोक कुमार आदि मौजूद रहे