पोर्टल से होगा बीए प्रथम सेमेस्टर में होंगे प्रवेश
बनबसा (चंपावत)। बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश एकीकृत समर्थ पोर्टल के माध्यम से होगा। प्राचार्या डाॅ. आभा शर्मा ने बताया कि 31 मई 2023 से 2023-24 सत्र में राजकीय महाविद्यालय बनबसा में एक प्रदेश, एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम के तहत प्रवेश पंजीकरण एकीकृत समर्थ पोर्टल के माध्यम से शुरू हो गए हैं। इंटर उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि 24 जून 2023 तक पंजीकरण करा सकते हैं।
ऑनलाइन लिंक ukadmission.samarth.ac.in से आवेदन किए जा सकते हैं। मोबाइल के माध्यम से भी फार्म को आसानी से भरा जा सकता है। प्राचार्या ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय बनबसा में पंजीकरण करा सकेंगे।
बनबसा में बीए में हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और राजनीति शास्त्र विषयों में किसी तीन विषयों का चयन कर सकते हैं। को-कैरिकुलर और वोकेशनल विषय नई शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में आवंटित होगा। प्रवेश आवेदन की एक प्रति बनबसा महाविद्यालय कार्यालय में भी जमा करानी होगी।