रुद्रपुर। उत्तराखंड में अब स्नातक और परास्नातक में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 10 डिग्री कॉलेजों के विकल्प मिलेंगे। एक कॉलेज में सीट फुल होने पर उन्हें दूसरे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है। प्रदेश सरकार ने एक प्रदेश, एक प्रवेश और एक परीक्षा कार्यक्रम के तहत समर्थ पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर विद्यार्थी 24 जून तक प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
राज्य के कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से संबद्ध सभी डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब तक विद्यार्थियों को अपने- अपने विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना पड़ता था। पोर्टल पर हुए पंजीकरण के बाद विद्यार्थियों के अंकों के आधार पर सभी कॉलेज अपनी-अपनी मेरिट लिस्ट बनाते हैं। इसके आधार पर कॉलेजों में प्रवेश मिलते थे। कई बार मेरिट लिस्ट से बाहर होने पर विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल पाता था। इस बार प्रदेश सरकार ने समर्थ नाम से अपना ही पोर्टल लांच कर दिया है। इस पोर्टल में विद्यार्थी प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के कोई भी 10 कॉलेजों के नाम भर सकते हैं। इसी पोर्टल के आधार पर प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों की मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाएगी। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज के नोडल अधिकारी समर्थ पोर्टल डॉ. चंद्रपॉल ने बताया कि इस पोर्टल पर 31 मई से पंजीकरण शुरू हो गए हैं, जोकि 24 जून तक चलेंगे। उन्होंने बताया कि समर्थ एप को मोबाइल पर डाउनलोड करके अथवा कंप्यूटर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद 10 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होनी है।
राज्य पहली बार डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए शासन स्तर पर समर्थ नाम से पोर्टल बनाया गया है। प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने के दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र के विद्यार्थी अपनी प्राथमिकता के आधार पर पोर्टल पर कॉलेज का नाम भर सकते हैं। स्नातक,परास्नातक के अलावा बीएड आदि की इंट्रेंस परीक्षा के लिए भी इसी पोर्टल में पंजीकरण करवाना होगा। – डॉ. प्रमोद पांडेय, प्रवेश एडमिन, एसबीएस डिग्री कॉलेज रुद्रपुर।