बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार कर कौशल निखारें: रणवीर सिंह
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने प्रधानाचार्यों और शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है। हमें बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार कर उनकी आवश्यकता को समझते हुए उनके कौशल को निखारना होगा।
रणबीर सिंह मंगलवार को यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई की ओर से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इसका विषय मूलभूत साक्षरता और अंकज्ञान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और शिक्षा के क्षेत्र में जनभागीदारी था। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर विद्यार्थियों के मन की बात सुनी और सवालों का जवाब भी दिया। कहा कि हम सभी को अपने लक्ष्य के प्रति एक परिवार की तरह एकजुट होकर कार्य करना है। उन्होंने विद्यालय परिसर में लगाई गई शैक्षिक गतिविधियों, वॉल पेंटिग, कला प्रतियोगिता और एफएलएन कक्षों का अवलोकन किया। संगोष्ठी में नैनीताल, ऊधमसिंह नगर क्षेत्र के 100 से अधिक स्कूलों के छात्रों, प्रधानाचार्यों और सिटी कॉडिनेटर ने शिरकत की।
मुख्य वक्ता कमलेश जोशी, भावना भनोट और अनिल शर्मा ने विभिन्न विषयों पर विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रबंध निदेशक सुनील जोशी, प्रधानाचार्या मंजू जोशी, उप प्रधानाचार्य पीडी पलड़िया, कंचन पंत, एचएस बोरा आदि मौजूद रहे।