Fri. Nov 8th, 2024

रानीखेत क्षेत्र में पर्यटन गतिविधि बढ़ाने की तैयारी

रानीखेत (अल्मोड़ा)। क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिला पर्यटन अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन की अध्यक्षता में हुई बैठक में रानीखेत में पर्यटन विकास के लिए साइकिल रैली कराने, कालिका दलमोटी क्षेत्र में जंगल सफारी बनाने, चौबटिया क्षेत्र को पैराग्लाइडिंग कराने, भालू डैम क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने पर भी जोर दिया गया।

वरिष्ठ नागरिक डीएन बड़ोला ने रानीखेत के मंदिरों को मानसखंड सर्किट से जोड़ने, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कालिका दलमोटी क्षेत्र में जू, जंगल सफारी बनाने, चौबटिया कुलनाखेत क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग आदि साहसिक पर्यटन बढ़ाने, नगर क्षेत्र में पार्कों के जीर्णोद्धार, वाटर टैंक एक्वेरियम, दीवारों पर कुमाऊनी कलाकृतियां बनाने पर जोर दिया।

आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने क्षेत्र में पर्यटकों के लिए वेलनेस, हीलिंग सेंटर बनाने, रानीझील क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ाने, बच्चों के मनोरंजन को वाटर पार्क, रॉक क्लाइंबिंग, पक्षी अवलोकन, रानीखेत गोल्फ कोर्स में गोल्फ टूर्नामेंट, समर फेस्टिवल, खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की मांग उठी। प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से ही सब काम संभव होंगे। शासन की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया। बैठक में छावनी परिषद के सभासद मोहन नेगी, रामेश्वर गोयल, गोपाल बिष्ट, आनंद अग्रवाल, संदीप पाठक, डॉ. विजयशील उपाध्याय, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. संजय श्रीवास्तव, सुमित गोयल आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *