आग की घटनाओं में बारिश से आई कमी, वन विभाग को मिली राहत
अल्मोड़ा। फायर सीजन के दौरान कई बार हुई बारिश ने वन विभाग को बड़ी राहत दी। इसके बावजूद जिले में आग की कुल 74 घटनाएं हुईं। इसमें कुल 104.65 हेक्टेयर जंगल जल गया। इससे वन विभाग को तीन लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई जबकि पिछले साल कुल 350 घटनाओं में 772.5 हेक्टेयर जंगल जला था। इससे वन विभाग को सात लाख रुपये की क्षति हुई थी।
वन विभाग में 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन होता है। इस दौरान सिविल सोयम वन प्रभाग के जंगलों में आग की 20 घटनाएं हुईं। इनमें 31 हेक्टेयर जंगल जल गया। इससे करीब 88,000 रुपये का नुकसान पहुंचा। अल्मोड़ा वन प्रभाग में हुई आग की 54 घटनाओं में 73.65 हेक्टेयर जंगल जला है। इससे वन विभाग को 2,19,550 रुपये की क्षति हुई। इस साल जागेश्वर, कनालीछीना, बिनसर, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, रानीखेत, द्वाराहाट, रानीखेत, मोहान, जौरासी रेंज के जंगलों में आग की घटनाओं में पिछले साल की तुलना कमी आई है।
अल्मोड़ा। वन विभाग के नौ रेंज कार्यालयों में आग पर काबू पाने के लिए 76 क्रू स्टेशन और दो मॉडल क्रू स्टेशन स्थापित हैं। इस स्थानों पर तैनात फायर वाचर को भी आग की घटनाएं कम होने से राहत मिल रही है। हालांकि सीजन की समाप्ति पर इनका कार्यकाल इसी माह समाप्त हो जाएगा।
चालू फायर सीजन में समय-समय पर बारिश हो रही है। इससे आग की घटनाएं पिछले वर्ष की तुलना कम हुई है। यदि आगे भी बारिश होती रही तो जंगलों को कम नुकसान पहुंचेगा। – ध्रुव सिंह मर्तोलिया, डीएफओ, सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा