ईओ के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलिथीन,प्लास्टिक,थर्माकोल आदि का जब्त अभियान चलाया
बुलंदशहर। ईओ ने कहा पॉलिथीन पूर्णत्या प्रतिबंधित है जिसका उपयोग वर्जित है तथा दुकानदारों से कपडे अथवा जूट के थैलों को उपयोग में लाते हुए नगर पालिका परिषद शिकारपुर का सहयोग करने की अपील भी की है।
शिकारपुर नगर में मंगलवार को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिकारपुर सुश्री नीतू सिंह के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों व पुलिस बल के साथ प्रतिबंधित पॉलिथीन,प्लास्टिक,थर्माकोल आदि का जब्त अभियान खुर्जा बस अड्डे से नानक चंद घी वालो से होते हुए कालीचरन स्वीट्स तक चलाया गया।
जिसमे 30 किलोग्राम पॉलिथीन,8 kg प्लास्टिक जब्त करते हुए 5600 रुपये का जुर्माना बसूला गया।अधिशासी अधिकारी ने कहा की पॉलिथीन पूर्णत्या प्रतिबंधित है जिसका उपयोग वर्जित है तथा दुकानदारों से कपडे अथवा जूट के थैलों को उपयोग में लाते हुए नगर पालिका परिषद शिकारपुर का सहयोग करने की अपील भी की है।नगर पालिका परिषद शिकारपुर द्वारा नगर के मुख्य मार्गो व बाजारों में इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रहेगा! इस मौके पर नगर पालिका की समस्त टीम उपस्थित रही