ऑडिटोरियम के लिए 10 लाख और कंप्यूटर लैब के लिए छह लाख की घोषणा
हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रा संघ समारोह उल्लास-2023 आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने महाविद्यालय में ऑडिटोरियम बनाने के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये और मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला ने कंप्यूटर लैब के लिए छह लाख रुपये देने की घोषणा की।
समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित ने महाविद्यालय की आवश्यकताओं और ज्वलंत समस्याओं के बारे में बताया। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने महाविद्यालय भवन की छत का निर्माण करवाने और नये विषय शुरू करने के लिए प्रयास करने की बात कही। मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीडी सूंठा और प्रांतीय संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण ने भी अपने विचार रखे।
इससे पूर्व छात्रा संघ सचिव अंजलि ने छात्रा संघ की ओर से महाविद्यालय में किये गये कार्यों का ब्यौरा दिया। एसडीओ सुरेश अधिकारी ने बेनी सेना के अंतर्गत स्वच्छता और मॉनिटरिंग कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इस पहल का फीड बैक देने के लिए आह्वान किया। छात्राओं ने बंगाली, कत्थक, लावणी, हरियाणवी, गुजराती, दक्षिण भारतीय नृत्य, सूफियाना गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डॉ. गीता पंत, छात्रा संघ अध्यक्ष शिवानी कार्की, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. देवकी गिरी गोस्वामी, डॉ. ललिता जोशी, डॉ. फकीर सिंह, डॉ. जीवन सिंह गड़िया, डॉ. नीता शाह आदि मौजूद रहे।