Fri. Nov 8th, 2024

बीस करोड़ की लागत से मॉडल टाउन बनेगा गूलरभोज

गूलरभोज। नगर पंचायत को मॉडल टाउन बनाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए करीब 20 करोड़ रुपयों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

मंगलवार को कॉलोनी नंबर दो स्थित निरीक्षण भवन में पत्रकार वार्ता में बताया कि जल्द ही गूलरभोज आने वाले पर्यटकों को गोवा और बंगलुरु की अनुभूति होगी। किसी भी शहर के विकास में बाधित अतिक्रमण को हटाया जाता है। लिहाजा अतिक्रमण की जद में आने वाली भूमि को स्वयं ही खाली कर दे तो बेहतर होगा। अतिक्रमण में पूर्ण रूप से प्रभावितों को विभाग से वार्ता कर पुनर्स्थापित कराया जाएगा।
कहा कि गूलरभोज नगर पंचायत क्षेत्र में बेहतर पथप्रकाश, सेल्फी प्वाइंट, फुटपाथ टायल्स और निकासी नाले बनाए जाने हैं। इसके लिए नगर पंचायत ने एसएएस योजना में 20 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है और मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही कार्य भी शुरू हो जाएगा। गूलरभोज बौर डेस्टिनेशन के बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रुद्रपुर, गदरपुर, सरदारनगर और रामनगर से वाया बाजपुर बरहैनी होते हुए बौर जलाशय तक टू लेन हॉट मिक्स सड़कों का जाल बिछना है। जलाशय की डाउन स्ट्रीम में तिलपुरी तक कंक्रीट की रोड बनने जा रही है। इससे पर्यटकों को धूल और गड्ढों से निजात मिलेगी। वहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिता दूबे, चंकित हुड़िया, हिमांशु सरकार, तरुण दूबे, संजीव भटेजा, इंद्र सिंह राठौर मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *