34 सीटर रोडवेज बस में बैठाए 80 यात्री, कमिश्नर खफा, आरटीओ और आरएम को किया तलब
पर्वतीय रूट पर रोडवेज की 34 सीटर बस में 80 यात्री बैठाने को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गंभीरता से लिया। इस पर कमिश्नर ने आरटीओ और आरएम को तलब कर लिया। उन्होंने दोबारा इसकी पुनरावृत्ति होने पर चालक-परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी।
बीते सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल बस स्टैंड का निरीक्षण किया था। इस बीच हल्द्वानी आने के लिए खड़ी बस में 80 यात्री सवार थे। इस पर कमिश्नर ने गहरी नाराजगी जताई थी। मंगलवार को उन्होंने रोडवेज की आरएम पूजा जोशी और आरटीओ नंदकिशोर आर्य को कैंप कार्यालय में तलब किया।
इस पर आरएम पूजा जोशी ने कहा कि पर्यटन सीजन में यात्रियों का दबाव बढ़ा है। इस कारण यह स्थिति आई है। इस पर कमिश्नर ने अतिरिक्त बस चलाने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसा दोबारा होने पर चालक-परिचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमिश्नर रावत ने रोडवेज के आरएम से कहा कि वह शाम पांच बजे नैनीताल से हल्द्वानी आने वाली बस का 15 दिनों के टिकट के अभिलेख प्रस्तुत करें। उन्होंने आरटीओ नंदकिशोर को बसों और टैक्सियों की प्रतिदिन जांच करने के निर्देश भी दिए। साथ ही आरएम को बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।