Mon. Apr 28th, 2025

अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट संग रेस्टोरेंट में ‘कोज़ी’ होने की खबरों पर Diljit Dosanjh का आया रिएक्शन, बोले- प्राइवेसी भी कोई चीज है

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपना ज्यादातर समय यूएस में बिताते हैं. हाल ही में उन्होंने Coachella में शानदार परफॉर्मेंस दिया था. दिलजीत किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. कभी वह अपने गानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं तो कभी अपने बयानों की वजह से.

दिलजीत एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, एक ब्रेकिंग न्यूज ब्रिटिश कोलम्बिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनक्यूवर के एक रेस्टोरेंट में दिलजीत अमेरिकन सिंगर-सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट के कुछ ज्यादा करीब आ गए थे. अब इस मुद्दे पर दिलजीत ने रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है. आपको बता दें कि टेलर इन दिनों मेट हेली के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बनी हुई हैं.

दिलजीत-टेलर आए नजदीक?

पोर्टल के मुताबिक, दिलजीत और टेलर ने वेनक्यूवर के केक्टस क्लब कैफे कोल हारबर में क्वालिटी टाइम बिताया था. रिपोट्स में यह भी कहा जा रहा है कि दोनों हंसते और करीब आते नजर आ रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात को दिलजीत और टेलर को केक्टस क्लब कैफे कोल हारबर में साथ देखा गया. कई सूत्रों ने कंफर्म किया है कि दोनों हंस रहे थे और ‘टची’ भी हो रहे थे.

अब दिलजीत का एक ट्वीट आया है, जिसमें वह प्राइवेसी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने लिखा- यार प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *