Sat. Nov 2nd, 2024

घर की छत पर गिरी एंबुलेंस, तीन घायल

रानीखेत (अल्मोड़ा)। अम्याड़ी गांव से प्रसूता को राजकीय अस्पताल रानीखेत ले जा रही 108 एंबुलेंस किलकोट के पास एक घर की छत पर जा गिरी। हादसे में प्रसूता, उसके साथ जा रही वृद्धा और ग्राम प्रहरी घायल हो गए। उनका राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की वजह एंबुलेंस का स्टीयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है।

ताड़ीखेत विकासखंड के अम्याड़ी गांव से प्रसूता को लेकर 108 एंबुलेंस दोपहर को राजकीय अस्पताल के लिए निकली। एंबुलेंस में फार्मासिस्ट सुषमा जोशी, अम्याड़ी निवासी 70 वर्षीय महिला राधिका देवी, प्रहरी टीका राम भी मौजूद थे। चालक मनोहर कुमार ने बताया कि किलकोट चुंगी के पास पहुंचते ही चढ़ाई पर स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गया। इस कारण एंबुलेंस सड़क से नीचे एक मकान की छत पर जा गिरी। इससे वहां चीखपुकार मच गई। चढ़ाई पर होने के कारण एंबुलेंस पीछे को धीमी गति से नीचे आकर छत पर पलट गई। सूचना मिलते ही दूसरी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। सीएमएस डाॅ. केके पांडेय ने बताया कि टीका राम के सिर पर हल्की चोट है। बुजुर्ग महिला की कमर में गंभीर चोट आई है लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *