पांच होटल और एक मॉल को नोटिस
रुद्रपुर। पांच वर्ष से कर जमा नहीं करने पर 18 अस्पतालों को नोटिस भेजने के बाद अब नगर निगम ने शहर के पांच होटल व एक मॉल को भी नोटिस भेज दिया है। वहीं, नौ लाख 52 हजार रुपये का भुगतान नहीं करने पर एक बार की आरसी काट दी है।
सालों से भुगतान नहीं करने वाले 27 लोगों की नगर निगम ने पूर्व में आरसी जारी कर दी है। वहीं, वर्तमान में 20 लोगों की आरसी काटने की कार्यवाही चल रही है। वर्ष 2018 में शहर का परिसीमन होने के बाद पांच सितारा से लेकर तीन सितारा होटल ने नगर निगम को अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है। अब तक भवन कर भी जमा नहीं किया। इसको देखते हुए इन होटलों को पूर्व में एक बार नोटिस भेज दिया गया है। वहीं इस सत्र में दोबारा कर देने का नोटिस भेजा गया है।
नगर निगम की कर अधीक्षक लता आर्या ने बताया कि होटल को संपत्ति का ब्योरा देना होगा। वर्ष 2018 से अब तक ब्योरा नहीं देने और कर जमा नहीं करने पर प्रत्येक वर्ष 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वर्ष 2018 से अब तक कुल 75 हजार रुपये का प्रत्येक होटल व मॉल पर जुर्माना लगेगा। बताया कि तीसरी बार नोटिस भेजने के बाद भी अगर कर जमा नहीं किया गया तो होटल को वारंट जारी कर दिया जाएगा। बताया कि होटल रेडिसन ब्लू, रुद्रा कॉन्टीनेंटल, जिंजर, सोनिया, वीनस व मेट्रोपॉलिस मॉल को दूसरी बार नोटिस भेजा गया है। कर जमा नहीं करने पर क्रिस्टल बार की आरसी काट दी गई है। कर जमा करने के लिए शहर में जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं।