पार्किंग निर्माण के लिए डीएम ने किया जगहों का सर्वे
नगर पालिका क्षेत्र में पार्किंग बनाने के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विभिन्न जगहों का सर्वे किया। उन्होंने तहसीलदार को इन स्थानों पर निशान लगाते हुए क्षेत्र की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बुधवार को जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ लीसा बैंड, पोखरी बैंड, चमोली पुल के पास, चमोली सुलभ शौचालय के पास, गोपेश्वर बस स्टैंड और अभियोजन कार्यालय का सर्वे किया। डीएम ने आर्किटेक्ट को चमोली पुल के पास भू-गार्भिक सर्वे कराते हुए रिपोर्ट तैयार करने और अपर जिलाधिकारी को लीसा बैंड के पास खाली पड़ी जमीन के मालिक से वार्ता करने को कहा। डीएम ने कहा कि गोपेश्वर में पार्किंग की बड़ी समस्या है। मुख्यमंत्री की ओर से चमोली गोपेश्वर में पार्किंग बनाने के निर्देश के क्रम में यह सर्वे किया गया है। कहा कि अलग-अलग जगह पर छोटी-छोटी पार्किंग बनाई जाएगी, जिससे जाम की समस्या कम हो सके। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह, अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी अलादिया, ईओ नगर पालिका सुधीर कुमार, नायब तहसीलदार धीरज राणा आदि मौजूद रहे।