बसौलीखान-नायलधूरा सड़क के लिए नहीं मिली वनभूमि
अल्मोड़ा। वन भूमि न मिलने के कारण बसौलीखान-चमतोला-नायलधूरा सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हाईकोर्ट ने इस सड़क का निर्माण कार्य नौ माह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इससे ग्रामीणों में सड़क बनने की उम्मीद जगी है।
धौलादेवी विकासखंड में दो किमी लंबे बसौलीखान-चमतोला-नायलधूरा सड़क को पिछले साल स्वीकृति मिली लेकिन इसके लिए वन भूमि का हस्तांतरण न होने से सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। सड़क न बनने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अल्मोड़ा निवासी परमानंद पांडे ने सड़क के निर्माण के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य नौ माह के भीतर पूरा करने के साथ ही हर तीन माह में इस मामले में प्रगति रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं।
वन भूमि न मिलने से सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी। बजट मिलने पर सड़क निर्माण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। – आलोक कुमार ओली, एई, लोनिवि निर्माण खंड, अल्मोड़ा