Fri. Nov 1st, 2024

बिखर गए अडानी के सारे शेयर, सिर्फ अडानी पावर में आज भी बनी रही तेजी

घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) में मुनाफावसूली (Profit Booking) के बीच आज गुरुवार को अडानी के शेयरों (Adani Group Stocks) में भी गिरावट देखी गई. इसके चलते अच्छी शुरुआत करने के बाद भी कारोबार समाप्त होते-होते अडानी समूह के लगभग सारे शेयर पूरी तरह से बिखर गए.

दिन के कारोबार में पलट गई तस्वीर

गुरुवार के कारोबार की शुरुआत में अडानी समूह के ज्यादातर शेयर तेजी में थे. समूह के 10 में से 9 शेयरों ने कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की थी. शुरुआती कारोबार में सिर्फ एक शेयर अंबुजा सीमेंट ही मामूली नुकसान में था. दिन का कारोबार समाप्त होने पर यह तस्वीर बिलकुल बदली नजर आई और सिर्फ एक शेयर अडानी पावर को छोड़ बाकी के 9 शेयर नुकसान में रहे.

अडानी पावर में आई इतनी तेजी

दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद अडानी पावर (Adani Power) करीब डेढ़ फीसदी के फायदे में रहा. अडानी पावर में लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले बुधवार को इसका शेयर करीब 4.50 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था. इस सप्ताह अडानी पावर का शेयर अब तक 10 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है.

इन शेयरों को हो गया नुकसान

दूसरी ओर एनडीटीवी (NDTV) के भाव में सबसे ज्यादा करीब 2 फीसदी की गिरावट आई. अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर एक फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहा. इसके अलावा अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), एसीसी सीमेंट (ACC Cement) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के भाव में करीब 1-1 फीसदी की गिरावट आई. फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के भाव में भी करीब 0.50 फीसदी की गिरावट आई.

 

सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी 232.55 -2.06
अडानी एंटरप्राइजेज 2428.85 -0.45
अडानी ग्रीन 976.25 -0.93
अडानी पोर्ट्स 736.45 -0.99
अडानी पावर 279.10 1.56
अडानी ट्रांसमिशन 829.25 -0.99
अडानी विल्मर 429.50 -1.00
अडानी टोटल गैस 670.90 -1.33
एसीसी 1833.80 -1.00
अंबुजा सीमेंट 451.35 -0.88

बाजार में आई इतनी गिरावट

आज का दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए भी अच्छा साबित नहीं हुआ. गुरुवार को घरेलू बाजार में पिछले सप्ताह से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया. बाजार लगातार चार दिनों से मजबूत हो रहा था. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 300 अंक लुढ़ककर 62,850 अंक से नीचे बंद हुआ. वहीं निफ्टी करीब 0.50 फीसदी गिरकर 18,630 अंक के पास आ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *