वेस्टइंडीज ने यूएई से वनडे सीरीज जीती, ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने किया धमाका

सलामी बल्लेबाजों ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यूएई को 78 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज ने कप्तान के रूप में शाई होप और कोच के रूप में डेरेन सैमी ने यह पहली सीरीज जीती है। वेस्टइंडीज ने पहला एकदिवसीय मुकाबला 88 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीता था।
वेस्टइंडीज की टीम किंग के 64 और चार्ल्स के 63 रन और दोनों के बीच पहले विकेट की 129 रन की साझेदारी से 49.5 ओवर में 306 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए केसी कार्टी (32), होप (23) और केवेम हॉज (26) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। ओडियन स्मिथ ने अंत में 24 गेंद में 37 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
यूएई की तरफ से जहूर खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए। यूएई ने 95 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन अली नसीर (57) और बासिल हमीद (49) के बीच छठे विकेट की 80 रन की साझेदारी से मेजबान टीम ने सात विकेट पर 228 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से हॉज ने और रोस्टन चेस ने दो-दो विकेट चटकाए