WTC Final: पहले दिन खली अश्विन की कमी, गावस्कर बोले- AUS में बाएं हाथ के पांच बैटर, फिर क्यों नहीं दिया मौका?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया है और रवींद्र जडेजा के रूप में सिर्फ एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर खूब सवाल उठ रहे हैं। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि फाइनल जैसे अहम मुकाबले में कोई कैसे दुनिया के नंबर वन टेस्ट बॉलर को बाहर कर सकता है।
माइकल वॉन ने भी जताई नाराजगी
हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। हेड और स्मिथ ने 251 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली। हेड 146 रन और स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं। यह ऐसा वक्त रहा जब टीम इंडिया को अश्विन की कमी खली।