12 तक पूरे करा लें कैंची मेले के सभी काम : डीएम
भवाली (नैनीताल)। डीएम वंदना ने 15 जून को कैंची धाम के स्थापना दिवस पर होने वाले मेले को लेकर बृहस्पतिवार को निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने नैनीताल बैंड से सैनिटोरियम होते हुए कैंची धाम तक नवनिर्मित बाईपास का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता संजय कुमार पांडेय को संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर दिन और रात कार्य करते हुए 12 जून तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 जून को आयोजित मेले को ध्यान में रखते हुए यातायात, पेयजल, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य, पार्किंग, मोबाइल शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के संपूर्ण व्यवस्थाएं पूरी करने को कहा।
सड़क किनारे पड़ा मलबा हटवाएं
डीएम ने पुलिस, पर्यटन, लोनिवि को भीमताल से भवाली सड़क मार्ग के दोनों ओर अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहन, रेहड़ी, ठेले, मलबा हटाने को कहा। साथ ही भूमियाधार से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित ट्रैफिक इंजीनियरों से समन्वय बनाते हुए यातायात योजना बनाने को कहा। डीएम ने मेले के दौरान भवाली से खैरना मार्ग के आंगनबाड़ी केंद्रों को 13 से 16 जून तक बंद रखने और इस क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों को मेले के दिन बंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम परितोष वर्मा, एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, उप प्रभागीय वनाधिकारी राज कुमार, ईओ संजय कुमार, पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।