Fri. Nov 8th, 2024

अंडर-20 फुटबाल विश्वकप: दक्षिण कोरिया को हराकर इटली फाइनल में, खिताबी भिड़ंत में उरुग्वे से होगा सामना

इटली ने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर अंडर-20 फुटबाल विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना उरुग्वे से रविवार देर रात को होगा। इटली और उरुग्वे पहली बार इस ट्रॉफी को हासिल करने की कोशिश करेंगे। अन्य सेमीफाइनल में उरुग्वे ने ब्राजील को 1-0 से हराया था।

इटली ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, उरुग्वे 1997 और 2013 के फाइनल में दो बार जगह बना चुका है और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1997 में अर्जेंटीना ने उसे हराया था जबकि 2013 में फ्रांस से शिकस्त मिली थी।

इटली और दक्षिण कोरिया के मुकाबले को देखने करीब 20,000 प्रशंसक आए थे और यह टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला रहा। इटली के गोलकीपर सेबेस्टियानो डेस्प्लानचेस और दक्षिण कोरिया के गोलकीपर किम जून-हांग ने मैच में शुरू से आखिरी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कियाा।

शेजारे कासादे ने 14वें मिनट में गोल करके इटली का मैच में खाता खोल दिया। हालांकि, दक्षिण कोरिया ने मैच में बराबरी करने में ज्यादा समय नहीं लगाया और उसे पेनाल्टी मिल गई। दक्षिण कोरिया के ली सुएंग-वोन ने 23वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। पहला हाफ 1-1 से बराबर रहा। दूसरे हाफ में गोल की शुरुआत इटली ने की। सिमोन पाफुंडी ने 86वें मिनट में गोल दागकर इटली को 2-1 से महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई जो टीम ने अंत का कायम रखकर जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *