रोहिला टाइगर, चैंपियन एचसी, एचपीएसजी और यंग मैन हॉकी क्लब विजयी
नैनीताल। 98वीं अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को खेले गए चार मुकाबलों में रोहिला टाइगर रामपुर, चैंपियन हॉकी क्लब रामपुर, एचपीएसजी पंचकुला और यंग मैन हॉकी क्लब रामपुर ने अपने-अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले राउंड में प्रवेश किया।
जिला क्रीड़ा संघ और जिमखाना क्लब के सहयोग से डीएसए मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में रोहिला टाइगर रामपुर और यंग हॉकी सोसाइटी पिथौरागढ़ की टीमें आमने सामने रहीं। मैच के पांचवें मिनट में रामपुर की ओर से राहुल ने पहला गोल कर बढ़त हासिल की। 13वें मिनट में रामपुर की ओर से फहद ने दूसरा, 19वें मिनट में भरत ने तीसरा और यश ने 21वें मिनट में चौथा गोल कर टीम ने 4-0 से मुकाबला जीत लिया। विपक्षी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। दूसरा मुकाबला चैंपियन हॉकी क्लब रामपुर और सुख दीवान एसए आगरा के बीच हुआ। मुकाबला शुरू होते ही पहले मिनट में रामपुर के दीपक ने पहला गोल कर बढ़त बनाई। तीसरे मिनट में आगरा के अनुज ने गोल दागकर मुकाबला बराबरी पर पहुंचा दिया। 13वें मिनट में रामपुर के बिलाल ने टीम के लिए दूसरा और 59वें मिनट में अभिषेक ने तीसरा गोल कर टीम को 3-1 से विजयी बनाया। तीसरे मुकाबले में एचपीएसजी पंचकुला और हॉकी क्लब मुरादाबाद आमने-सामनें रहीं। मुकाबले के 11वें मिनट में मुरादाबाद के सुहेल ने गोल किया। इसके बाद पंचकुला के कुलदीप ने 31वें मिनट में गोल कर मुुकाबला बराबर कर दिया। पंचकुला के ही गुरदीप ने 36वें मिनट में गोल कर 2-1 से बढ़त बनाई। इसके बाद 53वें मिनट में मुरादाबाद के सुहेल ने दूसरा गोल कर दिया। टाई ब्रेकर में पंचकुला ने 4-2 से मुकाबला जीत लिया। चौथा मुकाबला यंग मैन हॉकी क्लब रामपुर और स्टेशन स्टार बाराबंकी के मध्य हुआ। इस दौरान बाराबंकी के राहुल ने 39वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद रामपुर के सैम ने 47वें मिनट में पहला और 56वें मिनट में दूसरा गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिलाई