Tue. Apr 29th, 2025

एसएसबी की महानिदेशक ने जवानों में भरा जोश

रानीखेत (अल्मोड़ा)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने रविवार को रानीखेत पहुंचकर जवानों में जोश भरा। इस दौरान जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एसएसबी देश की सीमाओं की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहती है। जवानों को सीमा क्षेत्र के लोगों के साथ सामंजस्य बनाकर काम करना होगा

एसएसबी सीमांत मुख्यालय रानीखेत में महानिदेशक रश्मि ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके बाद उन्होंने सैनिक सम्मेलन में भाग लेकर जवानों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने मेस, बैरक, कैंटीन, आवासीय भवनों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने अधिकारियों को यहां आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप महानिरीक्षक डॉ. ओबी सिंह, कमांडेंट मनोज कुमार, डॉ. एसएन सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार सहित कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *