Fri. Nov 8th, 2024

खाताधारकों को तीन माह में वापस मिलेगी धनराशि

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। भारतीय डाक सेवा उत्तराखंड के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने मुनस्यारी पहुंचकर खाताधारकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि 94 लाख रुपये के पोस्ट ऑफिस घोटाले की रकम खाताधारकों को तीन माह के भीतर वापस की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर मुनस्यारी में पोस्ट ऑफिस का भवन भी बन जाएगा।

निवार शाम छह बजे पहुंचे निदेशक के समक्ष खाताधारकों ने फंसे धन को वापस दिलाने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने निदेशक से वार्ता की। उन्होंने बताया कि तीन माह के भीतर घोटाले में फंसी रकम खाताधारकों को क्रमवार ढंग से लौटाई जाएगी।

निदेशक ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में स्टाफ बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मल्ला जोहार के बुर्फू तथा मिलम में सब पोस्ट ऑफिस एक जून से खोल दिया गया है। सब पोस्ट ऑफिस का आने वाले समय में आधुनिकीकरण किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल ने भी निदेशक को विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांगपत्र सौंपा। वहां डाक अधीक्षक ललित मोहन जोशी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *