Mon. Nov 25th, 2024

टीम इंडिया की हार पर आरोन फिंच की प्रतिक्रिया, बताया कहां हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को हराया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर कब्जा भी किया. भारत की हार पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच ने प्रतिक्रिया दी है. फिंच का कहना है कि ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की साझेदारी भारत पर भारी पड़ गई. इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहली पारी के दौरान 285 रनों की साझेदारी हुई थी.

फिंच ने कहा, विश्व टेस्ट चैम्पियन बनना बड़ी उपलब्धि है. मुझे लगता है कि ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की साझेदारी निर्णायक साबित हुई. स्टीव स्मिथ ऐसा ही खेलता है.” उन्होंने कहा, ”इंग्लैंड में खेलते समय वह जब चाहता है शतक बना लेता है. यह शानदार प्रदर्शन है और मैं टीम के लिये बहुत खुश हूं.”

हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल की मांग की थी लेकिन फिंच ने कहा, ”मुझे मौजूदा प्रारूप से कोई दिक्कत नहीं है. अगर तीन टेस्ट भी खेले जायें तो वह समय की बर्बादी होगी. हम जीत या हार के लिये खेलते हैं और मुझे इस प्रारूप से कोई मसला नहीं है.”

लंदन के ओवल में खेले गए फाइनल की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे. इस दौरान स्मिथ ने 268 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए थे. ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 174 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और एक छक्का लगाया था. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 285 रनों की साझेदारी हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में भारतीय खिलाड़ी पहली पारी में 296 रन और दूसरी पारी में 234 रन ही बना सके थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *