Tue. Apr 29th, 2025

WTC Final 2023: हरभजन ने की रोहित शर्मा के बयान की आलोचना, बोले – ‘विजेता तय करने के लिए काफी है एक मैच’

भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का इस गदा को जीतने का सपना अभी भी अधूरा है. फाइनल मुकाबले में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 1 मैच की जगह बेस्ट ऑफ 3 मैच की सीरीज कराने की सलाह दी. लेकिन उनकी इस सलाह पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने असहमति जताई है.

फाइनल मुकाबले में करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान अपने बयान में कहा था कि यदि इसे 1 मैच की जगह 3 मैचों की सीरीज के तौर पर खेला जाए तो काफी बेहतर होगा. क्योंकि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें लगातार 2 साल तक शानदार खेल दिखाकर अपनी जगह बनाती हैं. लेकिन 3 मैचों के लिए हमें विंडो को भी देखना होगा.

रोहित के इसी बयान पर हरभजन सिंह ने एक स्पोर्ट्स बेवसाइट को दिए अपने बयान में कहा कि मैं सिर्फ इतना पूछना चाहता हूं कि 50 ओवर के वर्ल्ड कप में क्या हुआ. क्या आप वहां भी 3 फाइनल चाहते हैं. यदि यह न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच होगा तो आप क्या जवाब देंगे? आप उस समय कहेंगे नहीं सिर्फ एक फाइनल मुकाबला काफी है. इसी कारण 50 ओवर के वर्ल्ड कप में जब 1 फाइनल तो टेस्ट चैंपियनशिप में भी 1 फाइनल. टेनिस और फुटबॉल जैसे बड़े इवेंट्स में भी 1 ही फाइनल मुकाबला होता है.

पैट कमिंस ने रोहित के इस सुझाव पर जताई थी असहमति

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से भी जब फाइनल मुकाबले के बाद रोहित के इस बयान पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि हम अब WTC खिताब जीत चुके हैं. अब आप 3 मैच की सीरीज कराए या 16 मैचों की हमें कोई दिक्कत नहीं. लेकिन ओलंपिक में खिलाड़ी फाइनल में सिर्फ एक चांस में पदक जीतते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *