Sun. Nov 24th, 2024

आग से दो गोदामों में आग लगने से पांच करोड का नुकसान

मेरठ।रविवार की रात को  टीपी नगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड पर मेट्रो मॉल के सामने वेयर हाउस में आग लगने से करीब पांच करोड़ का नुकसान हो गया है। वेयरहाउस में बाल पुष्टाहार जलकर राख हो गया है। आग से  बीयर के दो गोदाम भी आग लगने से राख हो गए। सात घंटे में दमकल की  12 गाड़ियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।आग का कारण शॉट सक्रिट बताया  जा रहा है।

बागपत रोड पर मेट्रो माल के सामने वेयरहाउस में बाल पुष्टाहार का गोदाम बना हुआ है। यहां से आंगनबाड़ी केंद्रों पर दाल दलिया और तेल वितरण किया जाता है । उसके बराबर में ही दोनों तरफ बीयर के दो गोदाम बने हुए हैं। सुरक्षा गार्ड गुरदीप ने बताया कि रात तीन बजे बाल पुष्टाहार के गोदाम से धुआ निकलता दिखाई दिया।  मैनेजर कपिल को सूचना दी। उसके बाद मैनेजर करीब चार बजे मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी गई। जब तक गोदाम में आग की लपटें दौड़ रही थी।दमकल की टीम के पहुंचने तक बाल पुष्टाहार वेयरहाउस से आग ने बीयर के दोनों को गोदामों  को भी चपेट में ले लिया। गोदाम के अंदर एक ब्लॉक के लिए समान भरकर कंटेनर में खड़ा हुआ था। कंटेनर भी जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि आग से करीब पांच करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। आग की सूचना आईसीडीएस को कर दी गई है। आग का कारण शॉट सक्रिट बताया जा रहा है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *