केश कला बोर्ड अध्यक्ष ने किया दौरा:राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
नोखा केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने सोमवार को नोखा उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र सहित लूणकरणसर एवं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया।
उन्होंने नापासर, सींथल, मूंडसर, साधासर, मसूरी, बिदासरिया, कुचोर अगुणी, बादनू, सांवतसर, दुलचासर, सूडसर, देराजसर, नोरंगदेसर, सहजरासर आदि गांवों में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। गहलोत ने अपना परिवार सेवा सदन का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां रहने वाले बच्चों से मुलाकात की। संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर लाल बिश्नोई ने साफ पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर केश कला बोर्ड अध्यक्ष गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनहितैषी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 25 लाख रूपए तक का उपचार निःशुल्क दिया जा रहा है।