जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति की बैठक:जिला कलेक्टर बोले- नशा बेचने वालों की मॉनिटरिंग करें
सीकर जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार हुआ। बैठक में जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मानसिक संबल एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोचिंग संस्थानों एवं संबंधित अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर कहा कि सीकर में नशा बेचने वालों की लगातार मॉनिटरिंग करें तथा सभी बच्चों के साथ-साथ हॉस्टल में काम करने वाले कार्मिकों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं। इसके साथ ही जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों से कहा कि उनकी कोचिंग में बच्चों की लगातार काउंसलिंग करवाई जाए तथा संबंधित डिटेल प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए फॉरेस्ट विभाग के माध्यम से प्लांटेशन ड्राइव शुरू की जा रही है जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी के नाम पर एक पौधा सीकर में लगाया जाएगा।
इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने नगर परिषद और यूआईटी को निर्देशित किया कि अवैध होर्डिंग्स और दीवारों पर बने विज्ञापनों और स्लोगन के खिलाफ संपत्ति विरूपण के अंतर्गत संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए और कहीं भी कोई नशीला पदार्थ बेचता हुआ पाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।