दिल्ली इलेवन और टीएच क्लब शाहजहांपुर ने जीता मुकाबला
नैनीताल। अमर उजाला की ओर से प्रायोजित 98वीं अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के तहत सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। इस दौरान दिल्ली इलेवन ने नैनीताल हॉकी एकेडमी को 2-0 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में प्रकाश हॉकी क्लब इंदौर को टीएच क्लब शाहजहांपुर ने 3-1 से हराकर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में 40 टीम हिस्सा ले रहीं हैं। बता दें कि इनमें से सात टीम नॉक आउट के आधार पर क्वार्टर लीग में जाएंगी। आठवीं टीम पिछले साल की विजेता टीम होगी जिसे सीधे प्रवेश मिलेगा। पिछले साल की यह विजेता टीम कोर ऑफ सिगनल जालंधर है। इन आठ टीम के चार-चार टीम के दो ग्रुप बनेंगे। हर ग्रुप से टॉप टू टीम सेमिफाइनल में भिड़ेंगी।
जिला क्रीड़ा संघ और जिमखाना क्लब के सहयोग से डीएसए मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली इलेवन और हॉकी एकेडमी नैनीताल की टीमें आमने सामने रहीं। दिल्ली के अलताब ने 15वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक 1-0 से आगे चल रही दिल्ली की टीम के मोहित राणा ने 55वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिलाई।
ये रहे रेफरी
डीएसए मैदान में खेले गए मुकाबले में रेफरी मोहित रावत, सौरभ, गोविंद पतवाल रहे। तकनीकी समिति में ललित साह, राजेश साह, रोहित साह, कैलाश बोरा, दीपक साह रहे। प्रतियोगिता निदेशक सीएल साह जबकि उद्घोषक मनोज चौहान रहे।
आज हल्द्वानी और पंजाब होंगे आमने-सामने
नैनीताल। अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को हल्द्वानी इलेवन और फतेहगढ़ शाहीब हॉकी एकेडमी पंजाब आमने-सामने होंगे। डीएसए मैदान में यह मुकाबला 4 बजकर 45 मिनट में शुरू होगा।