पंत विवि: स्नातक प्रवेश परीक्षा में देहरादून की शगुन बनीं टाॅपर
तनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की वर्ष 2023-24 के लिए सभी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। इसमें छात्राओं का दबदबा रहा। स्नातक की प्रवेश परीक्षा में विद्या विहार देहरादून की शगुन गहलौत ने 600 में 502 अंक प्राप्त कर टॉप किया। विवि प्रशासन की ओर से जल्द ही छात्रों के लिए काउंसिलिंग के लिए तिथि की घोषणा की जाएगी।
सोमवार को पंत विवि के प्रवेश अनुभाग में परीक्षाफल घोषित करते हुए परीक्षा नियंत्रक डाॅ. विनोद कुमार ने बताया कि इस वर्ष की स्नातक (यूजी) प्रवेश परीक्षा में तिलकपुर अल्मोड़ा निवासी प्रियांशी वर्मा ने दूसरा और निवारण नगर मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी निवासी स्वर्णिमा मानिक बाबर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा में कुल 7603 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी। इसकी तारीख अलग से घोषित होगी। परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने में सुभाष चंद्र, लाल चंद्र, बिनोद जोशी, विनय कुमार सिंह, पूरन पांडेय और अब्दुल आदि की विशेष भूमिका रही