Sat. Nov 2nd, 2024

यूआईटी ट्रस्ट की मीटिंग:जवाहर कला केन्द्र की तर्ज पर बनेगा बीकानेर कल्चरल क्लब, जल्दी ही पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र की तर्ज पर वृंदावन एनक्लेव की एक बीघा जमीन में बीकानेर कल्चरल क्लब बनेगा। जल्दी ही पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। जयपुर में जवाहर कला केन्द्र सांस्कृतिक गतिविधियों का कुंभ माना जाता है। बीकानेर के कला प्रेमी और जनता को भी जल्दी ही ऐसी सौगात मिलेगी। जयपुर रोड स्थित वृंदावन एन्क्लेव में यूआईटी की 10 बीघा पार्क की जमीन में से एक बीघा में कल्चरल क्लब बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है और प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर निर्माण किया जाएगा। किसी भी जिले में 10 हजार हेक्टेयर से बड़ी योजना में पार्क और फेसेलिटी यूआईटी की होती है। इसलिए वृंदावन एन्क्लेव के पार्क में यह कला केन्द्र बनाने का निर्णय लिया गया है।

सोमवार को आयोजित यूआईटी ट्रस्ट की मीटिंग में इस पर मुहर लगा दी गई है। कल्चरल क्लब में ऑडिटोरियम बनेगा। म्यूजिक-आर्ट की ट्रेनिंग क्लास लगेगी। योग-साधना शिविर, म्यूजिक, मेले और जयपुर की तरह ही बड़े फेस्टिवल, सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। यूआईटी की जमीनों पर लगातार कब्जे होने के कारण सेटेलाइट और जीपीएस तकनीक विकसित की जाएगी। लैंड बैंक का पूरा रिकॉर्ड अपडेट किया जाएगा और आधुनिक तकनीक से जमीनों की निगरानी की जाएगी। इससे अतिक्रमण होते ही पता चल जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद कलाल की मौजूदगी में शहर में 15 करोड़ 42 लाख 49 हजार रुपए की सड़क और निर्माण कार्य स्वीकृत किए हैं। दीनदयाल सर्किल स्थित सरकारी जमीन पुलिस महकमे को देने, अग्रवाल चेतना समिति, पीपा क्षत्रिय समाज, विश्वकर्मा मंदिर एवं सत्संग भवन संपति प्रन्यास को भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया। रांकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा को गुरुकुल आश्रम के लिए निशुल्क जमीन दी जाएगी। खत्री-मोदी समाज समिति को अतिरिक्त भूमि आवंटन के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। ट्रस्ट मीटिंग में यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा, पीएचईडी एसई राजेश पुरोहित, पीडब्ल्यूडी एसई मुकेश गुप्ता, सीनियर टाउन प्लानर मनीष कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

मीटिंग में हुए अहम निर्णय

  • बीकानेर प्रेस क्लब के लिए उरमूल डेयरी के पास आनंदम ग्रीन योजना में 1572 स्क्वेयर फिट जमीन आरक्षित, पीआरओ के नाम होगी अलॉट
  • अशोक नगर में फेसेलिटी की जमीन में श्मशान के लिए जमीन आरक्षित होगी
  • पुरानी जेल की जमीन केडी ब्लॉक स्थित भूखंडों तथा रीकाे रोड 5 के दो स्केडर्ट प्लॉट की नीलामी होगी
  • गंगाशहर के चांदमल बाग क्षेत्र में सब्जी मंडी बनेगी
  • राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी को निशुल्क जमीन दी जाएगी
  • मुस्लिम समाज के लिए चकगर्बी में कब्रिस्तान के लिए भूमि देने पर विचार होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *