सवा करोड़ से अधिक की लागत से तीन पार्किंग का निर्माण शुरू
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में पांच माह में तीन पार्किंग का निर्माण पूरा हो जाएगा। आरडब्ल्यूडी ने पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया है। इन पार्किंग स्थलों का निर्माण होने के बाद अधिकारियों के वाहन सड़क पर पार्क नहीं होंगे।
इस समय जिला मुख्यालय में अधिकतर सरकारी विभागों के पास भी अपनी पार्किंग नहीं है। अधिकारी अपने वाहनों को सड़कों पर पार्क करते हैं। इसको देखते हुए नए पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। आरडब्ल्यूडी ने 1.39 करोड़ रुपये की लागत से टकाना क्षेत्र में तीन पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। आरडब्ल्यूडी की ओर से एसपी ऑफिस के सामने, डीएम कार्यालय के पास रिकाॅर्ड कक्ष और आपदा भवन के सामने पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।
आरडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता नीरज ओली ने बताया कि डीएम कार्यालय के पास पार्किंग की छत का निर्माण कर दिया गया है। आपदा भवन के सामने काॅलोनी में लिंटर डालने की तैयारी है। एसपी ऑफिस के सामने में भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इन पार्किंग स्थलों को आकर्षक बनाने पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1.39 करोड़ की लागत से बनने वाली इन पार्किंग स्थलों में 40 वाहन पार्क करने की क्षमता होगी। पांच माह में काम पूरा कर लिया जाएगा