सीकर में तेज गर्मी, मौसम साफ:16 जून के बाद बारिश की संभावना, बिपरजॉय का दिखेगा असर
सीकर में बीते 3 दिनों से मौसम साफ रहने से तेज गर्मी का दौर जारी है। सुबह से ही सीकर में तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। फिलहाल सीकर में ऐसा मौसम 16 जून तक बना रह सकता है। 16 जून के बाद सीकर में बारिश होने के आसार है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया था। जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल 2 से 3 दिन तापमान में कोई विशेष बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है। बात करें यदि सीकर जिले की तो यहां 16 जून तक बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
लेकिन अरब सागर में उठे बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान में 15 से 16 जून के बीच दिखाई दे सकता है। यदि राजस्थान में इसका प्रभावी असर रहा तो जयपुर संभाग के भी कई इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना हो सकती है। अन्यथा मौसम साफ रहने से तेज गर्मी का एहसास होगा।