Tue. Nov 26th, 2024

कार्यो की प्रगति जानने को अधिकारी करें स्थलीय निरीक्षण : फैनई

नई टिहरी। प्रमुख सचिव एल फैनई ने जिले में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि योजनाओं की धरातल पर प्रगति के लिए अधिकारी निरंतर स्थलीय निरीक्षण जरूर करें। कहा अपणु स्कूल अपणु प्रमाणपत्र से छात्र-छात्राओं को लाभ मिल रहा है।
मंगलवार को प्रमुख सचिव फैनई ने जिला सभागार में बैठक लेकर समीक्षा की। कहा कि सशक्त उत्तराखंड एट-25 के तहत विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने प्रत्येक विभाग की योजनाओं का पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से प्रगति देखी। प्रमुख सचिव ने कहा कि ट्रांस जेंडर और बोना पेंशन के संबंध में आधिकारिक प्रचार-प्रसार करें। चिकित्सा और समाज कल्याण विभाग समन्वय बनाकर दिव्यांगों के शत-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाएं। कहा कि कृषकों के खेतों, फसलों को हुए नुकसान के तहत बीमा पॉलिसी की क्लेम धनराशि किसानों से समय से मिलनी चाहिए। डीएम डा. सौरभ गहरवार ने अपणु स्कूल-अपणु प्रमाण के बारे में जानकारी दी। सीडीओ मनीष कुमार ने पर्यटन की जानकारी दी। इस मौके पर एसई लोनिवि एनपी सिंह, डीएफओ पुनीत तोमर, सीएमओ डा. मनु जैन, डीपीआरओ एमएम खान, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, डीइओ बेसिक वीके ढौंडियाल, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *