क्या एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे डेविड वार्नर? कोच ने मुहैया करवाया अहम अपडेट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से ऐतिहासिक एशेज टेस्ट सीरीज का आगाज देखने को मिलेगा. इस बार इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जाने वाली एशेज सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर बड़ा अपडेट दिया है.
डेविड वॉर्नर के लिए पिछला एक साल टेस्ट क्रिकेट में उम्मीद के अनुसार नहीं देखने को मिला है. उन्हें अपने प्रदर्शन की वजह से आलोचना का भी सामना करना पड़ा है. भारत के खिलाफ भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले वॉर्नर 43 और 1 रन की पारी ही खेलने में कामयाब हो सके थे.
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपनी टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिए बयान में कहा कि मुझे लगता है डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ पहली पारी में बेहतर बल्लेबाजी की थी. उसे लेग साइड की तरफ जरूर थोड़ा दिक्कत हुई. आप उसके लिए थोड़े भाग्य की उम्मीद कर सकते हैं और आपको बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा. लेकिन जिस तरह से वह खेले हम कुछ ऐसा ही उनसे उम्मीद करते हैं.
साल 2022 जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में टीम में वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने उसके बाद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ख्वाजा का भी बचाव किया जो WTC फाइनल मुकाबले में कुल 13 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे. मैकडोनाल्ड ने कहा कि उस्मान ने टीम में वापसी करने के बाद अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है. किसी भी बल्लेबाज के लिए कुछ पारियां खराब जाती हैं जो उस्मान के साथ देखने को मिला है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उसकी तैयारी पूरी नहीं है