नौली गांव तक पहुंची सड़क, बस का ट्रायल रहा सफल
ब्लॉक पोखरी के सुदूरवर्ती गांव नैल नौली तक सड़क बन गई है। मंगलवार को सड़क पर पीएमजीएसवाई की ओर से बस का सफल ट्रायल किया गया। पहली बार गांव में बस पहुंची तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे।
पीएमजीएसवाई की 10 किमी कलसीर-नौली सड़क का निर्माण कार्यदायी संस्था आर्यन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया है। सात करोड़ की लागत से बनी सड़क से कलसीर, गुणम, नैल, नौली और कुजड़ी सहित अन्य आसपास के गांव सड़क से जुड़ गए हैं। मंगलवार को पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली के नेतृत्व में बस का ट्रायल किया गया। अभी तक सड़क के अभाव में ग्रामीणों को कई किमी पैदल चलना पड़ता था। गांव में बस पहुंचने पर नौली के प्रधान सत्येंद्र नेगी, देवेंद्र सिंह, राजभर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जताई। इस दौरान पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता विपिन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।