नगर निगम की बोर्ड बैठक आज, हंगामेदार होने के आसार
नगर निगम की बोर्ड बैठक करीब छह माह बाद बुधवार को सुबह 11:00 बजे से नगर निगम सभागार में होगी। चुनावी साल में हो रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में चर्चा के लिए पार्षदों की ओर से अपने-अपने वार्डों की समस्याओं के प्रस्ताव सौंपे गए हैं। नगर निगम में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बैठक के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं।
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि बोर्ड बैठक के एजेंडे में 41 मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा पिछली बैठक की पुष्टि के साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक बजट को बोर्ड बैठक में विचारार्थ प्रस्तुत किया जाएगा।
नगर निगम प्रशासन की ओर से करीब दो करोड़ का आउटसोर्स एजेंसी के टेंडर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किए बिना ही जारी कर दिए गए हैं। नगर निगम की ओर से पार्षदों को भेजे गए एजेंडे में स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड बैठक में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य का प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जाएगा। केवल नीतिगत प्रस्तावों पर ही चर्चा होगी। भाजपा पार्षदों का कहना है कि जब विकास कार्यों पर चर्चा नहीं होनी है तो बोर्ड बैठक का कोई औचित्य नहीं है। भाजपा पार्षद इसे मुद्दा बनाते हुए बोर्ड बैठक के बहिष्कार की रणनीति बनाने में जुटे हैं।