रवीना, हेमा, किरण ने जीती कहानी लेखन प्रतियोगिता
गरुड़ (बागेश्वर)। कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) बागेश्वर ने जी 20 कार्यक्रम के तहत गागरीगोल में कहानी लेखन प्रतियोगिता कराई। इसमें रवीना रावत, किरण भरड़ा, हेमा पांडे ने क्रमश: प्रथम, दितीय, तृतीय स्थान पाया। जेएसएस की संयोजक चंदू नेगी की देखरेख में हुई कहानी लेखन प्रतियोगिता में गागरीगोल क्षेत्र के बालिकाओं ने जी 20 कार्यक्रम की उपयोगिता बताई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मन्यूड़ा की ग्राम प्रधान हंसी साह, मास्टर ट्रेनर सुनीता पाठक, नंदी नैनवाल शामिल थीं।