30 जून को बिजरानी, गर्जिया जोन भी होंगे बंद
रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) का दिल कहा जाने वाला ढिकाला जोन 15 जून (आज) से पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा। अब कॉर्बेट पार्क के सभी जोन में रात्रि विश्राम बंद कर दिया गया है। 30 जून को बिजरानी रेंज में भी सफारी बंद हो जाएगी।
कॉर्बेट निदेशक डाॅ. धीराज पांडेय ने बताया कि मानसून सीजन शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए 15 जून यानी बृहस्पतिवार से पर्यटकों के लिए ढिकाला जोन बंद कर दिया गया है। ढिकाला जोन के साथ ही सभी जोनों में पर्यटकों की रात्रि विश्राम की सुविधा बंद कर दी गई है। अब पर्यटक ढिकाला को छोड़कर अन्य जोन में केवल डे सफारी करेंगे। गर्जिया, बिजरानी, झिरना और ढेला जोन में सफारी होती रहेगी। ढिकाला में चार कैंटर सुबह और चार कैंटर शाम की पाली में डे विजिट पर जाते हैं। बाघों के लिए प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों दिल्ली, हरियाणा और मुंबई के साथ ही विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं।