चीन में चला लियोनल मेसी का जादू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80वें सेकंड में ही किया जबरदस्त गोल
अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनल मेसी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार फॉर्म जारी है। इस बार उनका जादू चीन में देखने को मिला। दरअसल, अर्जेंटीना की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने के लिए बीजिंग गई है। गुरुवार (15 जून) को मुकाबले में मेसी ने धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने 80वें सेकंड में ही शानदार गोल कर दिया। देखते-देखते मेसी के गोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मेसी ने मैच के दूसरे मिनट में गोल किया। उनके लिए इस गोल को एंजो फर्नांडेज ने असिस्ट किया। इसके बाद अर्जेंटीना ने 68वें मिनट में दूसरा गोल किया। इस बार गोल को बनाने का काम मेसी ने ही किया। बाएं कॉर्नर के नजदीक मेसी काफी देर तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छकाते रहे। फिर उन्होंनो रोड्री डी पॉल की ओर गेंद को पास कर दिया। डी पॉल ने बॉक्स के बाहर से गोलपोस्ट के तरफ शानदार तरीके से गेंद को मारा। उनके क्रॉस पर जर्मन पेजेला ने शानदार हेडर से गोल कर दिया।