द्वाराहाट में तीसरे दिन भी नहीं खुल सका नगर पंचायत कार्यालय
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। ईओ की तैनाती के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय में ताले लगे रहे।
ईओ की तैनाती की मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह के नेतृत्व में सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जनवरी से नगर पंचायत में ईओ की तैनाती नहीं हो सकी है। इस कारण विकास कार्य ठप हैं। कई बार शासन-प्रशासन से मांग के बावजूद ईओ की तैनाती नहीं हो सकी है जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
स्थायी ईओ की तैनाती न होने से पर्यावरण मित्रों को डेढ़ माह से वेतन नहीं मिल सका है। वे भी परेशान हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि ईओ की तैनाती होने तक नगर पंचायत कार्यालय के ताले नहीं खुलेंगे और उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान सभासद विमला साह, आनंदी साह, नवीन कुमार साह, व्यापार संघ के जिला उपाध्यक्ष भगवान चौधरी, राज्य आंदोलनकारी मनोज अधिकारी, मोहन चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।