धरमघर क्षेत्र में सब्जी आउटलेट खोलने की मांग
कपकोट/बागेश्वर। कपकोट की क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में पंचायत सदस्यों ने मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे उठाए। सब्जी आउटलेट खोलने, अस्पताल खोलने की मांग की।
कपकोट के विकासखंड सभागार में बुधवार को क्षेत्र प्रमुख गोविंद सिंह दानू की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में बास्ती के ग्राम प्रधान केदार महर ने सिमगड़ी न्याय पंचायत के धरमघर क्षेत्र में सब्जी आउटलेट खोलने की मांग की। कहा कि इससे इलाके के सब्जी उत्पादकों को विपणन की सुविधा मिलेगी। रोजगार बढ़ेगा। उन्होंने काश्तकारों को फल, सब्जी उत्पादन का प्रशिक्षण दिलाने की मांग की।
सुमटी में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग पर सीएमओ डीपी जोशी ने स्वास्थ्य निदेशालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही। सदस्यों ने किसानों को मांग के अनुसार कृषि यंत्र देने का मामला सदन में उठाया। पावर वीडर, पावर टिलर का सर्विस सेंटर खोलने की मांग की। किसानों को समय से बीज उपलब्ध कराने के साथ ही मृदा परीक्षण कराने का मामला उठाया। असों एएनएम सेंटर का निर्माण करने की मांग पर सीएमओ ने कहा कि इसके लिए भूमि चयनित कर ली गई है।
क्षेत्र प्रमुख दानू ने जंगल की आग रोकने में सहयोग की अपील सदस्यों से की। सीडीओ आरसी तिवारी ने अधिकारियों को ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। कहा कि किसानों को पावर वीडर, टिलर वितरण में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित की गई है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ज्येष्ठ उप प्रमुख हरीश मेहरा, कनिष्ठ उपप्रमुख कवींद्र सिंह गढि़या, विधायक प्रतिनिधि योगेश हरड़िया, जिला पंचायत सदस्य पूरन सिंह गढि़या समेत कई ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।