Sat. Nov 2nd, 2024

भारत के वेस्टइंडीज दौरे में बदलाव चाहते हैं वसीम जाफर, बताया- पुजारा की जगह किसे मिले मौका

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की हार आसानी से पच नहीं रही है। सामान्य फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक सभी भारतीय टीम में बदलाव की मांग कर रहे हैं। हरभजन सिंह और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों ने कहा है कि भारत में पूरी टीम की बजाए किसी एक खिलाड़ी को ज्यादा सपोर्ट किया जाता है। इसी वजह से भारत में बडे़ स्टार ज्यादा बनते हैं, लेकिन टीम आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पाती है। कई दिग्गजों का मानना है कि इसी स्टार कल्चर की वजह से भारतीय टीम पिछले 10 साल में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को एक महीने का आराम मिला है और भारतीय टीम का अगला मैच वेस्टइंडीज के साथ है। 12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज में दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव करने की मांग हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा है कि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाना चाहिए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात हो रही है। इस सूची में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे ऊपर है। यशस्वी को अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज टूर के लिए चुना जा सकता है। आईपीएल 2023 और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनके भारत के लिए खेलने की संभावना काफी ज्यादा है। जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 80.21 की औसत से 1845 रन बनाए हैं। 21 साल के इस युवा ने घरेलू क्रिकेट की 26 पारियों में नौ शतक और दो अर्धशतक भी बनाए हैं, जिसमें 265 उनका सर्वाधिक स्कोर है।

आईपीएल 2023 में एक शानदार शतक और सबसे तेज अर्धशतक भी जायसवाल के नाम है। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने जायसवाल पर वेस्टइंडीज टूर के लिए भरोसा जताया है। जायसवाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन बड़े मैच में टीम के रहकर इस युवा खिलाड़ी को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला होगा। जाफर का मानना है की जायसवाल की प्रतिभा और तकनीक के चलते वह टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा की जगह ले  सकते हैं।

जाफर ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा “बेशक यशस्वी उनमें से एक हैं, उन्होंने सभी प्रारुपों में शानदार प्रदर्शन किया है, चाहे वह आईपीएल, घरेलू क्रिकेट यह भारत ए के मैच हों। मुझे लगता है उन्हें टीम का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। उन्हें इस बार मौका दिया गया था, वह टीम का हिस्सा थे, लेकिन शुभमन गिल और रोहित शर्मा खेल रहे थे इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला। मुझे लगता है उन्हें टीम के साथ ही रखना चाहिए, जिससे उनका विकास हो, और जब भी ऐसा कोई मौका मिलेगा तब वह उसके लिए तैयार हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *