Thu. Nov 14th, 2024

योजनाओं के लिए चिह्नित जगह का निरीक्षण करें अधिकारी : कमिश्नर

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि अमृत उपयोजना के तहत इनर व आउटर रिंग रोड समेत कई योजनाएं प्रस्तावित हैं। अब संबंधित विभाग के अधिकारी उन जगहों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे जिस इलाके के लिए योजना चिह्नित की गई हैं।
यह निर्देश कुमाऊं कमिश्नर ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में प्रस्तावित योजनाओं का ड्राफ्ट नियोजन विभाग ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से कुमाऊं के मुख्य द्वार और व्यवसायिक केंद्र हल्द्वानी के ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए इनर व आउटर रिंग रोड प्रस्तावित की जा रही है जिसका लोनिवि की ओर से स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन किया जाएगा। पर्यावरण दृष्टिकोण से हरित क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा जिससे यहां के निवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। मंडलायुक्त ने कहा कि विभागों द्वारा चिह्नित भूमि के सत्यापन के बाद एक माह में योजना को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रस्तावित किया जाएगा। योजना के पारित होने के बाद जनसुनवाई कर आपत्तियों को निस्तारित कर शासन को भेजा जाएगा। बैठक में डीएफओ संदीप कुमार, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी हरबंस सिंह, आरटीओ संदीप सैनी, महाप्रबंधक केएमवीएन एपी बाजपेई, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *