कमिश्नर ने तीन काॅलोनी में मारा छापा, क्रय-विक्रय पर रोक लगी
हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने डहरिया फार्म संख्या तीन स्थित तीन कॉलोनी में छापा मारा। छापे में गड़बड़ियां मिलने के साथ सरकारी भूमि और गूल की जमीन पर भी कब्जा करना पाया गया है। जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ने बताया कि कुमाऊं कमिश्नर के आदेश के बाद तीनों कॉलोनी में क्रय-विक्रय और निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा शहर की अन्य टाउनशिप की जांच भी होगी
कुमाऊं कमिश्नर ने डहरिया फार्म संख्या तीन स्थित तीन कॉलोनी का निरीक्षण किया। यहां पर कई गड़बड़ियां मिली हैं। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि वर्ष-2012 में काॅलोनी स्वीकृत हुई थी। बताया कि यहां पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं मिला है। ग्रीन पार्क को विकसित जाना था, उसमें भी खामी पाई गई है। ड्रेनेज सिस्टम में भी खामी मिली है। इन सभी कमियों को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर के आदेश पर तत्काल प्रभाव से तीन काॅलोनी में क्रय-विक्रय और निर्माण पर रोक लगाई गई है। शहर के अन्य टाउनशिप की जांच करने के निर्देश मिले हैं, उस पर भी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
गूल पर भी कब्जा
हल्द्वानी। काॅलाेनी में गूल और सरकारी जमीन पर भी कब्जे की बात सामने आ रही है। अधिकारियों के मुताबिक गूल चार मीटर के बजाय एक मीटर दिखाई दे रही है। सरकारी सड़क पर भी कब्जा होने की बात है। कुमाऊं कमिश्नर ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी है।