दुर्गम में सेवारत शिक्षको को ना किया जाए कार्यमुक्त : सीईओ
पौड़ी। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ. आनंद भारद्वाज ने जनपद के समस्त उप शिक्षा अधिकारियों को दुर्गम में सेवारत शिक्षकों को कार्यमुक्त ना किए जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि बेसिक शिक्षा में कुछ दिनों पहले शिक्षकों के तबादले हुए थे। यह निर्णय शिक्षकों के अनुरोध पर लिया गया है।
जनपद पौड़ी में बीते 16 जून को प्राथमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अनुरोध व अनिवार्य श्रेणी में तबादले हुए थे। अनिवार्य श्रेणी में दुर्गम से सुगम तबादला पा चुके अनेक शिक्षकों ने सीईओ कार्यालय में अपील कर उन्हें दुर्गम में ही सेवारत रहने दिए जाने की अपील की है। सीईओ डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा सीईओ कार्यालय को दुर्गम से सुगम में स्थानांतरण पा चुके अनेक शिक्षकों के अनुरोध पत्र प्राप्त हुए हैं। जो दुर्गम में ही सेवाएं देना चाहते हैं। कहा जिले के समस्त उप शिक्षा अधिकारियों को ऐसे समस्त शिक्षकों को किसी भी हाल में कार्यमुक्त नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा विधवा व विधुर शिक्षकों का तबादला उनकी पसंद के अनुसार होना है। इसके लिए अर्हय अध्यापक-अध्यापिकाओं को आगामी तीन दिन के भीतर मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ आवेदन मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा