शुक्रवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि विकास योजनाओं को गंभीरता से धरातल तक पहुंचाना होगा। उन्होंने तय समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक गिरीश पंत ने बताया कि आरआईडीएफ के तहत जिले में वर्ष 2022-23 में कुल 63 करोड़ रुपये की 23 योजनाएं स्वीकृत हुईं हैं। इनमें शिक्षा, नालियों, उद्यान विभाग, लघु सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, पशुपालन, ग्रामीण सड़कों के निर्माण की योजनाएं शामिल हैं। डीएम ने इन सभी योजनाओं को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएचओ सतीश शर्मा, सीवीओ डॉ. उदयशंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।