Wed. Nov 13th, 2024

बगीचों में पैकहाउस निर्माण के लिए दो लाख की मिलेगी सब्सिडी

रुद्रपुर। बगीचों में फल व सब्जियां रखने और उनकी पैकेजिंग के लिए पैकहाउस निर्माण पर उद्यान विभाग दो लाख रुपये की सब्सिडी दे रहा है। जिले में 35 पैकहाउस निर्माण के लिए उद्यान विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। बता दें कि नौ बाई छह पैकहाउस निर्माण की चार लाख रुपये की लागत आती है।

राष्ट्रीय बागवानी मिशन में जिला स्तरीय कमेटी ने फल क्षेत्र विस्तार के अंतर्गत आम, अमरूद, लीची, केला, पपीता व ड्रैगन फ्रूट के लिए 90 हेक्टेयर क्षेत्रफल विस्तार की मांग की है। इसमें किसानों को चार हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी में फलों के पौध व बीज वितरित किए जाएंगे। वहीं सब्जी क्षेत्र विस्तार के लिए टमाटर, फूलगोभी, बंदगोभी, शिमला मिर्च, ब्रोकली आदि 145 हेक्टेयर क्षेत्रफल विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजा है। मसाला क्षेत्र विस्तार के लिए लहसुन, अदरक, हल्दी, मिर्च के लिए 67 हेक्टेयर का प्रस्ताव भेजा है। इसी तरह पॉलीहाउस स्थापना के लिए 70 हजार वर्गी मीटर, शेडनेट में 20 हजार वर्ग मीटर, पॉलीहाउस में उन्नत रोपण सामग्री के लिए 45 हजार वर्ग मीटर के लिए प्रस्ताव भेजा है।

बगीचों में इस्तेमाल होने वाले छोटा ट्रैक्टर, पावर टिलर व सैल्फ प्रोपेल्ड समेत 86 नगों की योजना राज्य स्तरीय कमेटी के अनुमोदन के लिए प्रेषित की है। बताया कि फल-सब्जी संग्रह करने व पैकेजिंग के लिए पैकहाउस निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा है। पूर्व में निदेशालय स्तर से ही पैकहाउस निर्माण के लिए लक्ष्य दिए जाते थे। इस बार जिले से इनके निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। सभी योजनाओं के लिए कुल नौ करोड़ 70 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है।- भावना जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *