Sun. Nov 24th, 2024

वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे और श्रीलंका ने जीते अभ्यास मैच; 18 जून से होंगे क्वालिफायर मुकाबले

वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, श्रीलंका ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट वनडे विश्वकप 2023 क्वालिफायर से पहले अपने दोनों अभ्यास मैच जीत लिए हैं। वेस्टइंडीज ने रोवमैन पॉवेल (105) के शतक की मदद से संयुक्त अरब अमीरात को 114 रन से हराया। जिंबाब्वे ने स्कॉटलैंड को छह विकेट और दिमुथ करुणारत्ने की 111 रन की पारी से श्रीलंका ने अमेरिका को बुलावायो में 198 रन से हराया।

नीदरलैंड ने भी पिछले मैच में आयरलैंड को हराया जबकि नेपाल ने ओमान पर जीत दर्ज की। एक समय पर वेस्टइंडीज के सात विकेट 198 रन पर गिर गए थे। इसके बाद पॉवेल ने कीमो पॉल के साथ आठवें विकेट के लिए 139 रन जोड़े। पॉवेल 55 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हुए और निकोलस पूरन ने भी 74 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 374 रन का स्कोर बनाया। यूएई के लिए बासिल हमीद ने नाबाद 122 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वेस्टइंडीज के लिए यानिक कारिया ने 58 रन देकर चार विकेट लिए।

जिंबाब्वे ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी के लिए भेजा। ब्रेंडन मैकमुलेन अर्धशतक से एक रन से चूक गए और उनकी टीम 163 रन पर आउट हो गई। जवाब में जिंबाब्वे ने 25 ओवर में छह विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

श्रीलंका ने बुलावायो में अमेरिका के खिलाफ दिमुथ करूणारत्ने ने 100 गेंद में 111 रन बनाए जबकि कुसल मेंडिस ने 91 गेंद में 105 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने पांच विकेट पर 392 रन बनाए। जवाब में अमेरिका की टीम 198 रन पीछे रह गई। मोनाक पटेल ने सर्वाधिक 68 और श्यान जहांगीर ने नाबाद 63 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed