सड़क विहीन गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे अधिकारी
रुद्रपुर। जिले में कई गांव मोटर मार्गों से जुड़े नहीं हैं, सीएम के आदेश के बाद सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत अब जिले के अधिकारियों को इन गांवों में रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों की समस्या सुननी होगी।
बृहस्पतिवार की रात खटीमा के ढाकी गांव में सीडीओ विशाल मिश्रा ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया। सीडीओ ने ग्रामीणों से उनकी आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। ग्रामीणों ने दाह व मजगमी गांव के बीच परवीन नदी पर पुल निर्माण की मांग की गई। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में ढाकी के ग्रामीणों को उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए यूपी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने मांग की कि दाह व ढाकी गांव की ग्राम पंचायत मझोला से अलग कर पृथक ग्राम पंचायत का गठन किया जाए। इसके अतिरिक्त गांव की भूमि को नदियों से कटाव व सुरक्षा, गांव की सड़कों की मरम्मत, प्राथमिक विद्यालय ढाकी की चहारदीवारी के निर्माण, गांव में जंगली जानवरों से फल व जनमानस की सुरक्षा की मांग की गई। सीडीओ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्रामवासियों की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण व गांव के विकास के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहां एसडीएम रविंद्र बिष्ट, बीडीओ असीत आनंद आदि थे।